एक छोटे बच्चे के नज़रिए से बनाया हुआ भित्ती चित्र. सिल्क के कपडे पे पार्श्वभूमी पेंट कर ली और फिर ऊपर से कढ़ाई की है.
जब ,जब पुरानी तसवीरें,कुछ याँदें ताज़ा करती हैं ,
हँसते ,हँसते भी मेरी
आँखें भर आती हैं!
वो गाँव निगाहोंमे बसता है
फिर सबकुछ ओझल होता है,
घर बचपन का मुझे बुलाता है,
जिसका पिछला दरवाज़ा
खालिहानोमें खुलता था ,
हमेशा खुलाही रहता था!
वो पेड़ नीमका आँगन मे,
जिसपे झूला पड़ता था!
सपनोंमे शहज़ादी आती थी ,
माँ जो कहानी सुनाती थी!
वो घर जो अब "वो घर"नही,
अब भी ख्वाबोमे आता है
बिलकुल वैसाही दिखता है,
जैसा कि, वो अब नही!
लकड़ी का चूल्हाभी दिखता है,
दिलसे धुआँसा उठता है,
चूल्हा तो ठंडा पड़ गया
सीना धीरे धीरे सुलगता है!
बरसती बदरीको मै
बंद खिड्कीसे देखती हूँ
भीगनेसे बचती हूँ
"भिगो मत"कहेनेवाले
कोयीभी मेरे पास नही
तो भीगनेभी मज़ाभी नही...
जब दिन अँधेरे होते हैं
मै रौशन दान जलाती हूँ
अँधेरेसे कतराती हूँ
पास मेरे वो गोदी नही
जहाँ मै सिर छुपा लूँ
वो हाथभी पास नही
जो बालोंपे फिरता था
डरको दूर भगाता था...
खुशबू आती है अब भी,
जब पुराने कपड़ों मे पडी
सूखी मोलश्री मिल जाती
हर सूनीसी दोपहरमे
मेरी साँसों में भर जाती,
कितना याद दिला जाती ...
नन्ही लडकी सामने आती
जिसे आरज़ू थी बडे होनेके
जब दिन छोटे लगते थे,
जब परछाई लम्बी होती थी...
बातेँ पुरानी होकेभी,
लगती हैं कल ही की
जब होठोंपे मुस्कान खिलती है
जब आँखें रिमझिम झरती हैं
जो खो गया ,ढूँढे नही मिलेगा,
बात पतेकी मुझ ही से कहती हैं ....
32 टिप्पणियां:
जो खो गया ,ढूँढे नही मिलेगा,
जरूर मिलेगा खोजिए तो सही
विगत कितना याद आता है? पता नहीं हम हमेशा अतीत को सुनहरे सपनों की तरह क्यों लेते हैं। वर्तमान कितना ही सुन्दर हो लेकिन अतीत का झोपड़ा भी सुखदायी क्यों होता है? शायद यह मानव स्वभाव ही होगा।
मैं तो कढ़ाई को ही बहुत देर तक देखता रह गया....
और उसपर से इतनी प्यारी कविता....
एक शब्द निकला मुँह से...
वाह, लाजवाब...
वो लम्हें जो याद न हों........
जितनी सुन्दर कलाकृति है उतनी ही सुन्दर कविता है ... मनमोहक कढाई और दिल में यादों का तूफ़ान जगाने वाली कविता के लिए आभार !
... ab kyaa kahen ... ek shaandaar-jaandaar post !!!
आदरणीय क्षमा जी..
नमस्कार !
..........दिल को छू लेने वाली प्रस्तुती
बेहद ख़ूबसूरत और उम्दा
गहराई से लिखी गयी एक सुंदर रचना...
इतनी सुन्दर कलाकृति के साथ भावों का सुन्दर समन्वय्।
बरसती बदरीको मै
बंद खिड्कीसे देखती हूँ
भीगनेसे बचती हूँ
"भिगो मत"कहेनेवाले
कोयीभी मेरे पास नही
तो भीगनेभी मज़ाभी नही... bahut khoobsurat! maza aa gya.....
Jai Ho Mangalmay Ho
वो घर जो अब "वो घर"नही,
अब भी ख्वाबोमे आता है
बिलकुल वैसाही दिखता है,
जैसा कि, वो अब नही!
बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति ....और भित्ति चित्र तो कमाल ही है ...
BAHUT SUNDAR AVIVYAKTI..
BACHPAN..GHAR.. SAB EK SAAT NAJAR KE SAAME GHUM GAYE!!!!!!!!
REGARDS..
ROHIT!!!!
nice poem,
lovely blog.
आज सबसे ऊपर आपका चित्र उसपर कड़ाई ...बहुत ही सुन्दर है उसपर कविता ...चेरी ऑन द टॉप.
सुन्दर अभिव्यक्ति .
behad sanvedan-sheel
जो वक्त बीत जाता है दुबारा नहीं मिलता..
उफ्फ्फ्फ्फ़!! कौन सी दुनिया में ले गयीं आप मुझे... मुझे तो चिकोटी काटकर देखना पड़ा कि मैं सपना तो नहीं देख रहा!
और फ्लैश बेक कह्तम हो गया!!
ऑफ आप भी कहाँ ले जाती है ?
चलके नयन मोरा कसके रे जियरा
बचपन की जब याद आये रे ...
बहुत सुन्दर कविता
रचना पढ कर विगत की यादें दिल भिगो गयी सच मे अब वो सब कहाँ। कढाई बहुत अच्छी लगी। किसी समय बहुत शौक था अब वो भी छूट गया। शुभकामनायें।
लकड़ी का चूल्हाभी दिखता है,
दिलसे धुआँसा उठता है,
चूल्हा तो ठंडा पड़ गया
सीना धीरे धीरे सुलगता है ...
ओउफ्फ़ ये गहरी यादें ... सीने में सुलगती अहिं पर वो बचपन और उसका सामां नहीं आता .... दूसरी दुनिया में ले गयी आपकी रचना ...
itni sunder yaaden hain ki hum bhi kho gaye unmen.
जो खो गया ,ढूँढे नही मिलेगा,
samajh nahi aata kai baar ki pahle aapki kavita ki tariif karun ya aapki is jaduii kala kii (भित्ती चित्र. सिल्क के कपडे पे पार्श्वभूमी पेंट कर ली और फिर ऊपर से कढ़ाई की है.)
u r great at every factor of human values.
tah-e-dil se aapko bandhaii deta hun swikar karen
kshamajee aapkee kala kee tareef karne ke liye shavdo kee kamee mahsoos ho rahee hai .aap to ateet me le gayee.......ye to anmol khazana hai sadaiv sath rahega..........
hamara vartman bhee hamare baccho ke liye aur hamare liye bhee bhavishy me ateet banne wala hai isee se har pal anmol hai.........sirf ateet nahee.......
Aisa mera sochana hai.......
aapkee painting embroidary to lajawab hai hee....
kshamajee aapkee kala kee tareef karne ke liye shavdo kee kamee mahsoos ho rahee hai .aap to ateet me le gayee.......ye to anmol khazana hai sadaiv sath rahega..........
hamara vartman bhee hamare baccho ke liye aur hamare liye bhee bhavishy me ateet banne wala hai isee se har pal anmol hai.........sirf ateet nahee.......
Aisa mera sochana hai.......
aapkee painting embroidary to lajawab hai hee....
chitrkari shaan dar he, aur aapki kavita bhi,
bas yahi kahunga,
gujra hua jamana , aata nhi dubara,
hafiz khuda tumhara
भावनाएं इसी तरह शब्दों में व्यक्त होती हैं। कविता की लम्बाई कुछ अधिक हो गई है।
आभार
कहाँ ले चली आप हमें इस बार :)
बहुत बहुत ज्यादा पसंद आई ये कविता..
और तस्वीर तो बेहद खूबसूरत....बहुत ज्यदा
sundar rachna
बरसती बदरीको मै
बंद खिड्कीसे देखती हूँ
भीगनेसे बचती हूँ
"भिगो मत"कहेनेवाले
कोयीभी मेरे पास नही
तो भीगनेभी मज़ाभी नही..
एकदम natural और कामयाब प्रस्तुति .
vartmaan acchha ho ya bura lekin shayed bachpan se jyada sunder nahi ho sakta aur isiliye bhulaye nahi bhoolta.
aankhe nam ho aayi aur aapke saath hamare bachpan ki jhoola bhi jhool aaye ham.
एक सुन्दर चित्र के साथ साथ, एक सुन्दर लेख । आपकी रचना पढ़कर बचपन की याद आ गई, जब खुले आँगन मे घूमते और खेलते थे ।
अब तो मुम्बई मे एक कमरे से निकलकर दूसरे मे जाते ही, घर की सीमायें समाप्त हो जाती है ।
बातेँ पुरानी होकेभी,
लगती हैं कल ही की
जब होठोंपे मुस्कान खिलती है
जब आँखें रिमझिम झरती हैं
जो खो गया ,ढूँढे नही मिलेगा,
बात पतेकी मुझ ही से कहती हैं ....
बेहतरीन पंक्तियाँ हैं.
सादर
एक टिप्पणी भेजें