सिल्क पे वाटर colour ,कढाई और कुछ सूखी,किताबों में मिली घांस.इन से बना यह रेगिस्तान का भित्ती चित्र...
एक अजीब-सा सपना आता मुझे कभी कबार..माथे पे तपता सूरज, जो दिशा भ्रम कराता...पैरों तले तपती रेत ,तलवे जलाती रहती..कुछ दूरी पे,टीलों के पीछे,हरे,घनेरे पेड़ नज़र आते..नीली पहाडी,और उसके ऊपर मंडराते मेघ..साथ ही मृगजल..मै जितना उनके करीब जाती वो उतना ही दूर जाते..मुड़ के देखती तो पीछे नज़र आते..जब तलिए बेहद जलने लगते,सरपे धूप असह्य हो जाती तो मेरी आँख खुल जाती...पसीने से लथपथ,और ज़बरदस्त सर दर्द लिए...
एक दिन मैंने कपडे पे, उस रेगिस्तान को स्मरण करते हुए, जल रंगों से पार्श्वभूमी रंग डाली..और फिर महीनों वो कपड़ा पड़ा रहा..फिर किसी दिन उसपे थोड़ी कढाई कर दी..घांस की पातें सिल दीं..
मुझे हमेशा, रंगीन,फूलों पौधों से भरे हुए चित्र बनाना अच्छा लगता...इस पे दृष्टी डाली और सोचा,पड़ा रहने दो इसे..फ्रेम नही करूँगी...
एक दिन मेरी कुछ सहेलियाँ आई हुई थीं..मेरा काम देख रहीं थीं. मेरी बेटी भी वहीँ थी. अलमारी में से जाने क्या निकाल ने गयी और यह कपड़ा फर्श पे गिर,फैल गया. मै उसे उठा लूँ,उसके पहले सब की नज़र उसपे पडी.
किसीने कहा:" इसे क्यों यहाँ दबा रखा है? यह तो सब से बेहतरीन है...इसे तो मै ले जाउँगी! "( और वाकई वो एक दिन मुझ से बचा के इस चित्र को अपने घर ले गयी..और मै बाद में उसे वापस ले आयी..)
बिटिया: "नही,नही..मासी...यह तो मै रखूँगी..आप कुछ और ले जाइये..मैंने तो इसे देखाही नही था..! "
खैर,बिटिया दुनिया घूमती रही... और बहुत कुछ ले गयी,लेकिन इसे यहीं छोड़ गयी.जब कभी इसे देखती हूँ,तो वो कुछ पल ज़हन में छा जाते हैं..और शोर मचाती हैं,कुछ पंक्तियाँ...
नीली पहाड़ियाँ,मेघ काले,
सब थे धोखे निगाहों के,
टीलों के पीछे से झांकते,
हरे,हरे,पेड़ घनेरे,
छलावे थे रेगिस्तान के ...
तपता सूरज माथेपे,
पैरों के जलते तलवे,
सच थे इन राहों के...
27 टिप्पणियां:
बहुत सुन्दर है.
बहुत सुन्दर और संवेदनशील!
aapkee kala kee creativity kee jitnee tareef kee jae kum hai...........
milne kee icchaa ho aaee hai..............
Aabhar......
अद्भुत...
हमने अपनी डायरी में ये पंक्तियाँ नोट कर ली है
:)
bahut hi sundar..............gazab.
नीली पहाड़ियाँ,मेघ काले,
सब थे धोखे निगाहों के,
टीलों के पीछे से झांकते,
हरे,हरे,पेड़ घनेरे,
छलावे थे रेगिस्तान के ...
....vaah...aapke kalam me jaadu hai......kamaal ki lekhani.
बहुत अच्छा लगा यह पड़ कर,इस प्रकार भूली,बिसरी यादें ताजा हो जातीं हैं,कला की तो आप धनी हैं,आपकी कला खूब निखरे ।
sabse pahle mafi chahta itne dino se blogging par regular nhi tha...thoda busy tha !abhi bhi thoda sa busy hu!! bt aaj sabse pahle aapke comment dekhe to achha laga...!aapki rachna achhi lagi....asal m bahut achhi lagi! its so real.....!!!
Jai Ho Mangalmay ho
आपकी कलाकारी बहुत खूबसूरत है....और उसके लिए लिखे शब्द भी
... बेहतरीन !!!
ati sundar .apki kala bahut khubsurat hai aur udgar bhi
सुन्दर कला! सशक्त शब्द!
विषय को कलात्मक ढंग से प्रस्तुत करती है ।
बहुत संवेदनशील और भावनात्मक---चित्र भी बहुत अद्भुत।
आज अपकी रचना की बात नहीं करुँगा मैं... बस आपकी बात!! अब तक जो भी जाना है आपको, आप आपदमस्तक सम्वेदना की सरिता प्रतीत होती हैं... और उसका कण कण दृष्टिगोचर होता है आपकी रचनाओं में...मेरा यह कमेंट अपने आप में सम्पूर्ण है आपकी समस्त क्रिएटिविटी के लिए!!!
नीली पहाड़ियाँ,मेघ काले,
सब थे धोखे निगाहों के,
टीलों के पीछे से झांकते,
हरे,हरे,पेड़ घनेरे,
छलावे थे रेगिस्तान के ...
तपता सूरज माथेपे,
पैरों के जलते तलवे,
सच थे इन राहों के...
bha gayi man ko ,bahut khoobsurat rachna .
कितना मनोहर प्रकृति चित्रण है । रोचक एवं आनन्ददायक ।
dil ko chhuti kahani......aur ant me likhi panktiyan....:)bahut khubsurat!!
mujhe follow karna pada!!
आपकी कलाकारी में भावनाओं का मेल होता है .....बहुत ही बेहतरीन प्रस्तुती .......बहुत खूब .
कितना दर्द छुपा है इन पंक्तियों में , रेगिस्तान में दूर तक चलना और छले जाने का अहसास ...दोनों रचनाएँ ख़ूबसूरत हैं ।
तपता सूरज माथेपे,
पैरों के जलते तलवे,
सच थे इन राहों के...
रेगिस्तान का सच तो ये ही है ... कुछ बीती यादें ज़हन को तड़पाती है .... अच्छा लिखा है बहुत ...
Madam meri nazar me aap behtarin kalakar aur lekhika hain.
ye to jabardast hua...kala ko aur klakar ko badhayee
भावनाओं से ओतप्रोत सुन्दर अभिव्यक्ति\ संवेदनाओं के गहरे सागर मे गोते लगा कर लिखी जाती है ऐसी रचना बधाई
आपकी बहुमुखी सृजन प्रतिभा प्रशंसनीय है -सृजन प्रक्रिया भी अद्भुत !
नि:शब्द हूँ आज... ये कैसी मृगतृष्णा है. आपकी कला तो प्रशंशनीय है ही आज कलाकार की बेचैनी भी देख रहा हूँ उसकी रचना में.
एक टिप्पणी भेजें