अरे ओ आसमान वाले!
कब से नैय्या मेरी पडी है,
इंतज़ार में तेरे खड़ी है,
नही है खेवैय्या,ना सही,
पतवार तो दिला दे,
उस पार तो लगा दे!
बुला रहा है मुझे,
वो दूर साहिलों से,
इस पार झील के,
मेरा कोई नही है..
उस पार तो लगा दे!
शाम ढल रही है,
घिरने लगे अँधेरे,
मछली मुझे बना दे,
बिनती करूँ हूँ तुझ से,
उस पार तो लगा दे..!
21 टिप्पणियां:
गहन भावों को समेटे अध्यात्मिक चिंतन युक्त सुन्दर प्रस्तुति ....शुभ कामनाएं
बुला रहा है मुझे,
वो दूर साहिलों से,
इस पार झील के,
मेरा कोई नही है..
उस पार तो लगा दे!
आप इन उदासियों को दूर फेंक दीजिये हम सब पहले वाली क्षमा जी चाहते हैं
खूबसूरत अभिव्यक्ति ...
वाह सुंदर
सुन्दर रचना....
खिलखिलाइये............
हंसी की लहर ले जायेगी नैया किनारों तक
:-)
सादर.
अनुपम भाव संयोजन लिए उत्कृष्ट अभिव्यक्ति ।
शाम ढल रही है,
घिरने लगे अँधेरे,
मछली मुझे बना दे,
बिनती करूँ हूँ तुझ से,
उस पार तो लगा दे..!wah....bahot khoobsurat.
पार परे एक और सागर है..
उस पार ना जाने क्या होगा ...फिर भी जाने की उत्सुकता और प्रार्थना !
हे जाने की ये कैसी बातें -अभी न जाओ छोड़कर! :) हाँ उस पार कुछ मौज मस्ती हो तो हम नहीं रोकते ...
इस पार प्रिये तुम हो मधु है उस पार न जाने क्या होगा !
वैसे नाव बैठाने को ललचाती लग रही है -साथ साथ बैठकर तो उस पार हो ही सकते हैं मुसाफिर! :)
नही है खेवैय्या,ना सही,
पतवार तो दिला दे....
सुन्दर रचना...
सादर.
शाम ढल रही है,
घिरने लगे अँधेरे,
मछली मुझे बना दे,
बिनती करूँ हूँ तुझ से,
उस पार तो लगा दे..!
अच्छी रचना...अंतिम पंक्तियाँ तो बहुत ही अच्छी लगीं.
उफ़ बेहद गहन और दिल से निकले उद्गार
इंतज़ार में तेरे खड़ी है,
नही है खेवैय्या,ना सही,
पतवार तो दिला दे,
उस पार तो लगा दे!...behad umda!
बुला रहा है मुझे,
वो दूर साहिलों से,
इस पार झील के,
मेरा कोई नही है..
उस पार तो लगा दे ...
कभी कभी इंसान चलावे में रहता है पता नहीं उस पार कुय होगा ... पर सब जगह एक सा ही है ...
गहरे भाव हैं मन के ...
तहे दिल से निकली हुई प्रार्थना!....कितने सुन्दर शब्दों में ढाली है आपने!
अंतर्मन के गहन उदगार और उनकी सुंदर और मर्मस्पर्शी अभिव्यक्ति..बहुत सुंदर
भावपूर्ण सुन्दर अभिवियक्ति....
बहुत सुंदर।
बहुत सुंदर रचना है ... :)
बुला रहा है मुझे,
वो दूर साहिलों से,
इस पार झील के,
मेरा कोई नही है..
उस पार तो लगा दे!
सुंदर, अति सुंदर।
एक टिप्पणी भेजें