कुछ रंगीन कपडे के टुकड़े ,कुछ धागे , और कल्पना के रंग ...इन के मेलजोल से मैंने बनाया है यह भित्ति चित्र...जब कभी देखती हूँ,अपना गाँव याद आ जाता है..
वो वक़्त भी कैसा था,
सुबह का सुनहरा आसमाँ,
हमेशा अपना लगता था!
तेरा हाथ हाथों में रहता,
शाम का रेशमी गुलाबी साया,
कितना पास लगता था !
रंगीन रूई से टुकड़ों में चेहरा,
खोजना एक दूजे का,
बेहद अच्छा लगता था !
आज भी सुबह आसमाँ सुनहरा,
कुछ,कुछ रंगीन होता होगा,
जिसे अकेले देखा नही जाता....
शाम का सुरमई गुलाबी साया,
लगता है कितना सूना,सूना!
रातें गुज़रती हैं,तनहा,तनहा...
वो वक़्त भी कैसा था,
सुबह का सुनहरा आसमाँ,
हमेशा अपना लगता था!
तेरा हाथ हाथों में रहता,
शाम का रेशमी गुलाबी साया,
कितना पास लगता था !
रंगीन रूई से टुकड़ों में चेहरा,
खोजना एक दूजे का,
बेहद अच्छा लगता था !
आज भी सुबह आसमाँ सुनहरा,
कुछ,कुछ रंगीन होता होगा,
जिसे अकेले देखा नही जाता....
शाम का सुरमई गुलाबी साया,
लगता है कितना सूना,सूना!
रातें गुज़रती हैं,तनहा,तनहा...
लेबल: आसमान , रातें ,साए , तन्हाई , वक़्त ,हिन्दी कविता
17 टिप्पणियां:
बहुत बहुत सुन्दर क्षमा जी...
आपके हाथों में जादू है..
सादर
अनु
बहुत ही सुन्दर!! इसके आगे कुछ भी नहीं!!
बेहद ही खूबसूरत रचना।
लाजवाब!
मन करता है इस तस्वीर को उतारकर ड्रॉइंग रूम की दीवार पर लगा दूं।
कविता दिल को छूती है।
वो वक़्त भी कैसा था,
सुबह का सुनहरा आसमाँ,
हमेशा अपना लगता था!
बहुत सुंदर.
सुन्दर कोमल भाव लिए रचना..
और बहुत सुन्दर चित्र...
:-)
यादों का इक बेहतरीन कोलाज
आपके द्वारा काढ़े गये भित्ति चित्रों और गढ़े गये शब्द चित्रों में अक्सर सुंदर कौन? की होड़ देखता हूँ।
...दोनो ही बहुत सुंदर।
वाव ... लाजवाब शब्द और खूबसूरत भित्ति-चित्र ... यादों के किसी कोने में हलचल मचाने के लिए काफी हैं ...
आप में बहुत गुण हैं.अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रक्खें प्लीज़.
आज भी सुबह आसमाँ सुनहरा,
कुछ,कुछ रंगीन होता होगा,
जिसे अकेले देखा नही जाता....
...लाज़वाब और सिर्फ़ लाज़वाब....
किसी का साथ हमेशा अच्छा लगता है और हर चीज अच्छी लगती है ..
सुंदर भाव !
कविता और कलाकृति दोनों सुन्दर, बधाई.
aaj to naya hi rang hai aapki rachna me. bahut umdra rachna likhi hai.
sunder chitr.
dairi k liye maafi chaahti hun.
शाम का सुरमई गुलाबी साया,
लगता है कितना सूना,सूना!
रातें गुज़रती हैं,तनहा,तनहा...
सुंदर चित्र और उससे सुंदर कविता ।
बहुत ही उम्दा भावपूर्ण कविता |
खूबसूरत भित्ति चित्र।
एक टिप्पणी भेजें